नई दिल्ली। भारत में संयुक्त राष्ट्र (UN) में पाकिस्तान को लताड़ते हुए स्पष्ट बता दिया है कि पीओके भारत का हिस्सा है और पाकिस्तान को खाली करना ही पड़ेगा। सुरक्षा परिषद में बोलते हुए भारत के स्थायी प्रतिनिधि परवतानेनी हरीश ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार जम्मू-कश्मीर का नाम लेकर अपने अधिकारियों और नैतिकता दोनों का उल्लंघन कर रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के जिस हिस्से पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है उसे भी खाली करना होगा।
पीसकीपिंग को लेकर चर्चा के दौरान पाकिस्तान ने जब एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर का राग आलापा तो भारत ने खरी-खरी सुना दी जिससे उसकी एक बार फिर पोल-पट्टी खुल गई। भारत ने कहा कि बार-बार झूठ बोलने से वह सच नहीं बन जाएगा। पाकिस्तान ही आतंकवाद को पनाह देता है और फिर सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देता है। हरीश ने कहा कि भारत किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्लैटफॉर्म भारत की संप्रभुता के ठेस पहुंचाने वाले बयानों का विरोध करता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यही सलाह है कि वह पीसकीपिंक की चर्चा को डाइवर्ट ना करे।
इस चर्चा में भारत ने मौजूदा चुनौतियों से समाना करने के लिए जरूरी कदमों के बार में बात की। इसमें आतंकवाद और आधुनिक हथियारों को लेकर चिंता जताई गई। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की सुरक्षा के लिए सेना, पुलिस और उनको पर्याप्त बजट की आवश्यकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि महिलाएं पीसकीपिंग में बढ़चढ़कर योगदान दे रही हैं। कई कठिन ऑपरेशन में भी महिलाएं अहम भूमिका निभा चुकी हैं। ऐसे में अब यह सवाल ही नहीं हो सकता कि महिलाएं पीसकीपिंग में भूमिका नहीं निभा सकती हैं।
बता दें की आतंकवादियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब खुद ही उग्रवाद और आतंकवाद से परेशान हो गया है। पाकिस्तान में आए दिन हत्या और बम धमाकों की खबरें आती हैं। उग्रवादी सेना के जवानों को भी निशाना बनाते हैं। इसके बावजूद अंतरराष्ट्रीय प्लैटफॉर्म पर वह आतंकवाद को लेकर बात करने को तैयार नहीं है। मौका मिलते ही वह जम्मू-कश्मीर का राग अलापने लगता है। भारत हर बार उसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर शर्मिंदा कर देता है