नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 700 रुपये टूटकर 90,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
इसके अलावा, तीन वर्षों से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए रविवार को सऊदी अरब में यूक्रेनी और अमेरिकी अधिकारियों के बीच वार्ता की खबरें आई। इसके मद्देनजर, संभावित रूस-यूक्रेन शांति समझौते की उम्मीद के कारण हाल की तेजी के बाद व्यापारियों ने लंबी पोजीशनों को बेचना और लाभ कमाना जारी रखा।
शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली इस बहुमूल्य धातु का भाव 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 700 रुपए घटकर 90,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 90,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
रविवार को यूक्रेन और अमेरिका के बीच रूस के साथ संभावित शांति समझौते की संभावना पर चर्चा के बाद भू-राजनीतिक जोखिम कम होने से सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गईं। अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, “हालांकि, मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने तथा इजरायल द्वारा गाजा पट्टी में हमास पर हमले फिर से शुरू करने के कारण पीली धातु की सुरक्षित मांग मजबूत बनी हुई है।”
हालांकि, चांदी की कीमत शुक्रवार के बंद स्तर 1,00,300 रुपये प्रति किलोग्राम से 200 रुपये बढ़कर 1,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मेहता ने कहा कि हालिया गिरावट के बावजूद, अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) की ओर से ब्याज दरों में और अधिक कटौती की उम्मीदों के कारण सोने में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.22 प्रतिशत बढ़कर 3,028.90 डॉलर प्रति औंस हो गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, निवेशक सोमवार को अमेरिका से जारी होने वाले व्यापक आर्थिक आंकड़ों की प्रतीक्षा करेंगे। एसएंडपी ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के अस्थाई डेटा और फेड सदस्य राफेल बोस्टिक के भाषण पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।