नई दिल्ली। Stock Market this week: इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजार की चाल विदेशी निवेशकों की गतिविधियों, वैश्विक संकेतों और शुल्क से जुड़ी खबरों पर निर्भर करेगी। विश्लेषकों का कहना है कि बाजार में बीते हफ्ते आई जबरदस्त तेजी के बाद निवेशकों की नजर अब रुपये की स्थिति, कच्चे तेल के दाम और एफआईआई की चाल पर होगी।
पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 3,076 अंक या 4.16% चढ़ा, जबकि एनएसई निफ्टी में 953 अंक या 4.25% की तेजी रही। जानकारों का कहना है कि यह उछाल विदेशी पूंजी के प्रवाह, मजबूत वैश्विक संकेतों और निवेशकों की सुधरती धारणा की वजह से देखने को मिला।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि आकर्षक वैल्यूएशन और आर्थिक रिकवरी के संकेतों की वजह से एफआईआई की वापसी हो रही है, जिससे बाजार में तेजी बनी रह सकती है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजित मिश्रा के अनुसार, इस हफ्ते घरेलू स्तर पर कोई बड़ा आर्थिक आंकड़ा नहीं है, इसलिए बाजार की नजर मार्च सीरीज के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के निपटान और एफआईआई की पोजिशनिंग पर रहेगी। साथ ही अमेरिकी बाजार, शुल्क से जुड़े फैसले और वहां के GDP आंकड़े भी निवेशकों की सोच को प्रभावित करेंगे।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने बताया कि डॉलर इंडेक्स में गिरावट और ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद से उभरते बाजारों में निवेश बढ़ा है। एफआईआई की बिकवाली में भी कमी आई है और वे अब शुद्ध खरीदार बन गए हैं, जिससे घरेलू बाजार की सेंटिमेंट मजबूत हुई है।
बाजार आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 3,239 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 7,470 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इससे बाजार में लिवाली का माहौल बना हुआ है और आगे भी इसमें मजबूती देखी जा सकती है।