कोटा। आज सरकारी क्षेत्र के देश के अग्रणी, बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ टोयोटा किर्लाेस्कर मोटर ने करार करने की घोषणा की। इससे बड़ी संख्या में देश के शहरों और नगरों में कंपनी के ग्राहकों और वितरकों दोनों के लिए फाइनेंस के विकल्प उपलब्ध होंगे। इस गठजोड़ के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा टीकेएम द्वारा बेचे जाने वाले वाहनों की पूरी रेंज के लिए पसंदीदा फाइनेंसर्स में से एक होगा।
नई सेवा में ग्राहकों के लिए तैयार समाधानों का लाभ उठाना आसान करती है। इनमें गाड़ी की ऑनरोड कीमत का ज्यादातर हिस्सा, तकरीबन 90 प्रतिशत देना और किस्तें वापस करने की लंबी अवधि 84 महीने शामिल है। यही नहीं पहले भुगतान करने या कर्ज खाता समय से पहले बंद करने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। दूसरी ओर, प्रतिस्पर्धी ब्याज दर से टीकेएम के डीलर को सर्वश्रेष्ठ डिजिटाइज्ड सप्लाई चेन फाइनेंस का लाभ मिलेगा।
इस गठजोड़ पर बैंक ऑफ बड़ौदा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मुरली रामस्वामी ने कहा, “भारत के महत्वपूर्ण यात्री कार निर्माताओं में से एक कंपनी के साथ जुड़कर खुशी हैं। इस गठजोड़ से मौका है कि ऑटोमोबाइल डीलर्स के साथ संबंध के मामले में हम गहराई तक जाएं तथा देश भर में फैली अपनी शाखाओं के जरिए अपने डीलर फाइनेंस पोर्टपोलियो का विस्तार करें।
इन वितरकों को दूसरे उत्पाद बेच सकने की विशाल संभावना के मद्देनजर हमें यकीन है कि इस करार से हमें आपसी सहक्रिया मिलेगी तथा सप्लाई चेन फाइनेंस के वर्ग में हम अपनी पहुंच मजबूत कर सकेंगे। इसके साथ ही हम टीकेएम के लिए बाजार में पहुंच बेहतर कर सकेंगे। इस गठजोड़ के तहत हमारी पहुंच उनके सघन नेटवर्क तक होगी जिसका विस्तार देश भर में है और इनमें मेट्रो के साथ दूसरे व तीसरे दर्जे के शहर तथा नगर भी हैं।