समर्थन मूल्य पर उड़द और सोयाबीन की खरीद के लिए आज से शुरू ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

0
477

कोटा। जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सोयाबीन और उड़द की खरीद को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार राजफेड की ओर से उड़द और सोयाबीन की समर्थन मूल्य खरीद के लिए बारां, अंता, अटरु, छबड़ा, छीपाबड़ौद व समरानियां में खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे। समर्थन मूल्य खरीद को लेकर 20 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। खरीद केंद्रों पर 1 नवंबर से रजिस्ट्रेशन धारक किसानों से जिंस की खरीद शुरू कर दी जाएगी।

एक किसान से अधिकतम 25-25 क्विंटल ही जिंस की खरीद की जाएगी। समर्थन मूल्य पर उड़द का 6000 व सोयाबीन 3880 रुपए प्रति क्विंटल का भाव तय किया है। इधर, विभिन्न किसान संगठनों की ओर से जिले में किसानों से खरीद की मात्रा बढ़ाने की मांग की गई है।क्रय विक्रय सहकारी समिति के महाप्रबंधक सौमित्र कुमार मंगल ने बताया कि समर्थन मूल्य पर उड़द व सोयाबीन की खरीद को लेकर तैयारियां चल रही हैं। 20 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है।

किसान ई मित्र केंद्रों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। राजफैड की ओर से उड़द और सोयाबीन की समर्थन मूल्य खरीद के लिए बारां, अंता, अटरु, छबड़ा, छीपाबड़ौद व समरानियां में खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे। समर्थन मूल्य खरीद को लेकर 20 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। खरीद केंद्रों पर 1 नवंबर से रजिस्ट्रेशन धारक किसानों से जिंस की खरीद शुरू कर दी जाएगी। एक किसान से अधिकतम 25-25 क्विंटल ही जिंस की खरीद की जाएगी।

समर्थन मूल्य पर उड़द का 6000 व सोयाबीन 3880 रुपए प्रति क्विंटल का भाव तय किया है। उन्होंने कहा कि किसान पंजीयन कराते समय यह सुनिश्चित कर लें कि पंजीकृत मोबाइल नंबर से जनाधार कार्ड लिंक हो, जिससे समय पर तुलाई दिनांक की सूचना मिल सके। किसान प्रचलित बैंक खाता संख्या सही दें ताकि ऑनलाइन भुगतान के समय किसान को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।