Hyundai लाई सस्ती Verna, होंडा सिटी से 1.87 लाख कम है कीमत

0
819

नई दिल्ली।Hyundai ने अपनी पॉप्युलर मिड साइज सिडैन Hyundai Verna की एक नया एंट्री लेवल ‘E’ वेरियंट लॉन्च किया है। इस मॉडल को 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है जो 113bhp पावर और 144Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। इस वेरियंट में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

कितनी है कीमत ?
2020 Hyundai Verna E की कीमत 9.02 लाख रुपये है। यानी यह मॉडल एंट्री लेवल S पेट्रोल मॉडल से करीब 28,000 रुपये सस्ता है। S पेट्रोल मॉडल की कीमत 9.30 लाख रुपये है।

E वेरियंट में क्या है खास
ह्यूंदै ने इस E वेरियंट में S वेरियंट के सभी कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। हालांकि एक अफोर्डेबल मॉडल होने के चलते कुछ फीचर इस वेरियंट में मौजूद नहीं हैं। इस वेरियंट में USB चार्जर, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम और सनग्लास होल्डर जैस फीचर्स नहीं दिए गए हैं। कार के ग्रिल पर क्रोम फिनिश दी गई है। इसके अलावा इसमें हैलोजन हेडलैम्प्स, इंडिकेटर माउंटेड ORVMs और 15 इंच स्टील वील्ज दिए गए हैं।

ये धांसू फीचर्स भी मौजूद
इस कार में स्टियरिंग माउंडेट कंट्रोल, पावर विंडो, फ्रंट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट, अजस्टेबल फ्रंट सीट हेडरेस्ट्स, एनलॉग टेक्नोमीटर और ब्लैक इंटीरियर्स दिए गए हैं। कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा रियर पार्किंग सेंसर, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, मैन्युअल डे/नाइट इनसाइड रियर व्यू मिरर दिए गए हैं।