Infinix Hot 10 कल भारत में होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट से होगी बिक्री

0
936

नई दिल्ली। इनफिनिक्स का नया स्मार्टफोन Infinix Hot 10 चार अक्तूबर को भारत आ रहा है। Infinix Hot 10 का प्रमोशनल पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है यानी इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से ही होगी। बता दें कि Infinix Hot 10 को हाल ही में पाकिस्तान में लॉन्च किया गया है। Infinix Hot 10 एक बजट स्मार्टफोन है जिसमें पंचहोल डिस्प्ले के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है।

Infinix Hot 10 की कीमत- भारतीय कीमत के बारे में तो फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन पाकिस्तान में इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत PKR 20,999 यानी करीब 9,300 रुपये, 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मॉडल की कीमत PKR 23,999 यानी करीब 10,600 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत PKR 25,999 यानी करीब 11,500 रुपये है।

Infinix Hot 10 की स्पेसिफिकेशन- Infinix Hot 10 में 6.78 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1640 पिक्सल है। डिस्प्ले पंचहोल स्टाइल में है। फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित XOS 7.0 दिया गया है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर है जिसके साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।

Infinix Hot 10 का कैमरा- इनफिनिक्स के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। वहीं दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के और तीसरा लेंस एआई लेंस है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Infinix Hot 10 की बैटरी- Infinix Hot 10 में 5200mAh की बैटरी है जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 4जी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है।