आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 30 नवंबर तक बढ़ी

0
2479

नई दिल्ली। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सीबीडीटी (CBDT) ने एक बार फिर से असेसमेंट ईयर 2019-20 बीलेटेड आईटीआर (Last date to file belated ITR) और रिवाइज्ड आईटीआर (Last date to file revised ITR) भरने की तारीख को बढ़ा दिया है। पहले इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 कर दिया गया है। सीबीडीटी ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि वह इस मुश्किल की घड़ी में लोगों को हो रही परेशानी देख रहा है, जिसके चलते आखिरी तारीख को बढ़ाने का फैसला किया गया है।

चौथी बार बढ़ी लास्ट डेट
इससे पहले भी सीबीडीटी ने ये आखिरी तारीख बढ़ाई थी। 2019-20 असेसमेंट ईयर का बीलेटेड और रिवाइज्ड आईटीआर भरने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2020 थी, लेकिन कोरोना की वजह से लोगों को हुई दिक्कत को देखते हुए आखिरी तारीख को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया था। उसके बाद ये तारीख 31 जुलाई तक बढ़ी और फिर इसे 30 सितंबर तक बढ़ाया गया। एक बार फिर कोरोना की वजह से ये आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 की गई है।

सरकार ने समय-समय पर टैक्स से जुड़ी कई आखिरी तारीखों को आगे बढ़ाया है। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख भी आयकर विभाग पहले ही बढ़ा चुका है। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2020 है।