सेंसेक्स 95 अंक सुधर कर 38,067 के ऊपर बंद

0
668

मुंबई। बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बीएसई सेंसेक्स 94.71 अंक ऊपर 38,067.93 पर और निफ्टी 4.10 अंक ऊपर 11,226.50 पर बंद हुआ। बाजार में फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में तेजी रही। फार्मा शेयर डॉ. रेड्‌डीज का शेयर 2 फीसदी ऊपर बंद हुआ। डाबर और नेस्ले इंडिया के शेयरों में 2-2 फीसदी की बढ़त रही।

निफ्टी में टेक महिंद्रा और टाइटन के शेयरों में 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही। आज सरकारी कंपनी बीपीसीएल के शेयर पर नीलामी की खबर का असर रहा और शेयर 9 फीसदी की गिरावट रही। इसके अलावा टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू के शेयर भी 3-3 फीसदी नीचे बंद हुए। सुबह बीएसई 95.67 अंक ऊपर 38,068.89 पर और निफ्टी 19 अंक ऊपर 11,244.45 के स्तर पर खुला था।

आज के टॉप गेनर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावबढ़त (%)
ग्रासिम743.002.99
टेक महिंद्रा789.552.79
टाइटन1,197.102.55
नेस्ले इंडिया15,923.001.93
डॉ. रेड्‌डीज5,182.001.92

आज के टॉप-5 लूजर स्टॉक्स

कंपनीबंद भावगिरावट (%)
बीपीसीएल351.759.00
भारती एयरटेल419.653.66
टाटा स्टील358.703.07
जेएसडब्ल्यू स्टील275.403.06
इंडसइंड बैंक524.752.14

बीएसई पर करीब 49 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 155 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,771 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,241 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,370 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 110 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 59 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 281 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 223 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा