ड्रग्स केस” दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुके S R A पर गिर सकती है गाज

0
577

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल में नए नए खुलासे हो रहे हैं। बीते दिनों ही नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड की तीन बड़ी अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ की। अब एनसीबी की नजर तीन अभिनेताओं पर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मा प्रोडक्शंस के पूर्व एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज रवि प्रसाद ने बॉलीवुड के तीन बड़े अभिनेताओं के नाम लिए हैं। इन अभिनेताओं के नाम S, R और A से शुरू होते हैं। तीनों कलाकारों ने दीपिका पादुकोण के साथ काम किया है। हालांकि क्षितिज इससे पहले आरोप लगा चुके हैं कि उन पर एनसीबी की ओर से दबाव डाला जा रहा है। इन आरोपों को जांच एजेंसी ने खारिज कर दिया था।

सूत्रों के मुताबिक, तीनों इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार हैं। A नाम का अभिनेता दूसरों को ड्रग्स पहुंचाने का भी काम करता है। ड्रग्स केस में एनसीबी अब इन तीनों के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाने में लगा है। उसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए समन भेज जा सकता है

बैंक खातों की भी होगी जांच
एनसीबी अब दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर के बैंक खातों की जांच करेगा। एनसीबी इस जांच में जुटा रहा है कि क्या इन तीनों अभिनेत्रियों ने ड्रग्स की खरीद-फरोख्त को लेकर कोई लेन-देन किया है या नहीं। तीनों अभिनेत्रियों के क्रेडिट कार्ड की पिछले तीन साल की पेमेंट्स खंगाली गई है।

बड़े नामों से पूछताछ की मंजूरी
अभिनेत्रियों और ड्रग पैडलर से पूछताछ में जो नाम सामने आए हैं, एनसीबी प्रमुख ने उन्हें समन भेजने की अनुमति दे दी है। अब जल्द ही एनसीबी इन अभिनेताओं से ड्रग्स मामले में पूछताछ करेगा। इसके अलावा महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि वो सीबीआई की जांच के नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।