कोटा। रेलवे के निजीकरण के खिलाफ ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के तत्वाधान में जन-आंदोलन के तहत कोटा में गुरुवार को वाहन रैली का आयोजन किया। शुक्रवार को शाम 7:30 बजे पुरानी रेलवे कॉलोनी ऋण मुक्तेश्वर मंदिर के सामने से मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि रेलवे के निजीकरण के खिलाफ यूनियन द्वारा चलाये जा रहे जनआन्दोन के तहत आज विशाल वाहन रैली का आयोजन रेलवे यूनियन कार्यालय से प्रारंभ किया गया। रैली रेलवे स्टेशन से होती हुई बजरिया, भीमगंजमंडी थाने से जेके लाेन, नयापुरा विवेकानंद सर्किल से होती हुई खेडली फाटक डडवाड़ा, रेलवे स्टेशन के सामने पहुंच करआम सभा में परिवर्तित हो गई।
आम सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा 151 यात्री गाड़ियों को 109 रूटों पर प्राइवेट ऑपरेटर्स के द्वारा चलाई जाने रेलवे कल कारखानों का निगमीकरण करने रेलवे स्टेशनों को उद्योगपतियों को बेचने एवं रेलवे कर्मचारियों के कार्यों को ठेकेदारों कराए जाने से नाराज रेल कर्मचारियों ने अब आम जनता को भी इस आंदोलन में शामिल करने का निर्णय लिया है।
रेलवे के निजीकरण से रेल कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय होगा ही इसके साथ साथ रेलवे मैं दिन प्रतिदिन यात्रा करने वाले छात्रों महिलाओं ग्रामीण जनता आमजन और समाज के सभी वर्गों को के साथ.साथ रेलवे के माध्यम से अपना धंधा करके जीवन यापन करने वाले करोड़ों आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।