संदीप से CBI ने पूछा, उनके पास सुशांत का पैन-आधार कार्ड कहां से आया?

0
559

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में CBI की टीम लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। वही सुशांत के ‘करीबी दोस्त’ संदीप सिंह से पूछताछ की गई। जिसमें सीबीआई की टीम को कई अहम जानकारी मिली है। बता दें, सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम ने संदीप से सवाल पूछा कि उनके पास सुशांत का पैन-आधार कार्ड कहां से आया? बताया जा रहा है कि इस सवाल का संदीप ने सही-सही जवाब नहीं दिया।

CBI ने संदीप से पूछे तीखे सवाल
सूत्र बताते हैं कि CBI ने संदीप से पूछा कि उन्हें सुशांत की मौत की खबर किसने दी थी? क्या वो सुशांत की छत पर गए थे? सूत्रों ने ये भी बताया है कि सीबीआई ने संदीप से पूछा कि उन्हें घटना स्थल पर सभी फैसले लेने के लिए किसने कहा था? पुलिस को निर्देश देने के लिए किसने कहा था? क्या परिवार ने कहा था? इन सवालों का भी संदीप ने सही से जवाब नहीं दिया।

सीबीआई ने संदीप से पूछा कि आप सुशांत के घर पर जब पहुंचे थे। आपने किन-किन लोगों से मुलाकात की थी? उनके नाम बताइए। सूत्रों ने बताया है कि CBI की टीम के अधिकारी अब सुशांत मौत मामले में सुसाइड एंगल को पूरी तरह से नकार रहे हैं। क्योंकि इस केस में काफी कुछ तेजी से सामने आ रहा है।

बता दें, संदीप सिंह ने एक टीवी चैनल पर खुद कहा था कि वो एक साल से सुशांत से नहीं मिले थे। जिसपर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर जो व्यक्ति सुशांत से काफी दिनों से नहीं मिला है उसके पास सुशांत के अहम दस्तावेज कहां से आए?