MCX पर सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, हाजिर में भाव घटे

0
433

नई दिल्ली। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में बुधवार को सोना 84 रुपये की तेजी के साथ 51,008 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 84 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,008 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 15,726 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा सौदों की लिवाली से मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,926.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 195 रुपये की तेजी के साथ 64,202 प्रति किग्रा हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 195 रुपये अथवा 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 64,202 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 8,070 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सकारात्मक घरेलू रुख के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.60 डॉलर प्रति औंस हो गई।

सर्राफा बाजार में गिरे सोने-चांदी के भाव
वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में सुधार के बाद स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 210 रुपये की गिरावट के साथ 51,963 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,173 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,077 रुपये की गिरावट के साथ 65,178 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी।

पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,255 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोना हाजिर में गिरावट जारी रही तथा रुपये के मजबूती और वैश्विक बिकवाली के कारण इसमें 210 रुपये की गिरावट आई।’’

अंतरराष्ट्रटीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,918 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था जबकि चांदी का भाव 26.45 डॉलर प्रति औंस था। पटेल ने भी कहा कि कोविड-19 का टीका को लेकर उम्मीद बढ़ने और अमेरिकी-चीन व्यापार तनाव कम होने से बुधवार को सोने में गिरावट जारी रही।