TRP में अब भी सब पर भारी पड़ रही रामायण

0
988

नई दिल्ली। रामानंद सागर के बनाए Ramayan सीरियल की लोकप्रियता अभी भी कम नहीं हुई है। दूरदर्शन पर टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब यह सीरियल दंगल चैनल पर दिखाया जा रहा है। यहां भी दर्शन इसे ऐसा देख रहे हैं कि बाकी सभी सीरियल पीछे छूट गए हैं। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च चैनल (BARC) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 1 अगस्त के बाद Ramayan सीरियल दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। इसके बाद जी टीवी का कुंडली भाग्या है। तीसरे नंबर पर महिमा शनिदेव की, श्रीकृष्णा और अनुपमा का नंबर है। बता दें, रामायण के साथ ही कुंडली भाग्या और महिमा शनिदेव की का प्रसारण भी दंगल टीवी पर हो रहा है।

श्रीकृष्ण सीरियल का प्रसारण दूरदर्शन पर किया जा रहा है। यह सीरियल भी सबसे पहले 90 के दशक में प्रसारित हुआ था। इस तरह टीवी पर अभी दर्शक धार्मिक चैनल ही देखना पसंद कर रहे हैं। अनुपमा सीरियल के जरिए रूपा गांगुली ने छोटे पर्दे पर वापसी की है। इसमें अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में सुधांशु पांडे और आशीष मेहरोत्रा हैं। वहीं हिंदी जीईसी अर्बन की लिस्ट के अनुसार, जीटीवी की कुंडली भाग्या सबसे ऊपर है। दूसरे नंबर पर स्टार प्लस का अनुपमा सीरियल है। कपिल शर्मा का The Kapil Sharma Show तीसरे नंबर पर है। लॉकडाउन के बाद हुई शूटिंग में गेस्ट के रूप में अर्चना पूरन सिंह के पति के अलावा कृष्णा अभिषेक और किकू शादर को बुलाया गया था। चौथे नंबर पर सब टीवी का तारक मेहता का उल्टा चश्मा है। यानी लॉकडाउन के बाद के दौर में शहरों में कॉमेडी शो खूब देखे जा रहे हैं।