कोटा में अब तक 3737 कोरोना पॉजिटिव, 60 मौतें

0
490

कोटा। शहर में अब तक करीब 3 737 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं। वहीं 60 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। कोरोना वायरस ने कोटा में 15 अगस्त को दो जनों की और जान ले ली। इनमें एक 40 वर्षीय और एक 65 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। दोनों के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मौत के बाद मिली। जिले में 15 अगस्त की रिपोर्ट में 126 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी सामने आए।

इन क्षेत्रों में लगाया कर्फ्यू
संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 28 अगस्त 2020 तक कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार थाना दादाबाड़ी में स्थित पुराना छत्रपति स्कूल के पास शिवपुरा, 467,468 बसन्त बिहार दादाबाड़ी, 2-एल-4 दादाबाड़ी विस्तार योजना और 1-भ-26 दादाबाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में जीरो मोबेलिटी रहेगी। थाना बोरखेड़ा में स्थित 51 अमृत नगर, शगुन विला बोरखेड़ा, 27 प्रताप नगर प्रथम और 270 सूर्य नगर ग्रामीण पुलिस लाइन के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में कर्फ्यू लागू रहेगा।

थाना गुमानपुरा में स्थित फ्लेट नं. 404 शकुन्तला अपार्टमेंट छावनी, कुम्हार मोहल्ला छावनी, फ्लेट जी-2 पास पार्श्वनाथ प्लाजा 140 बल्लभबाड़ी, दरगाह के पास घोसी मोहल्ला, घोसी मोहल्ला इकबाल भाई की टाल के पास और 124 बल्लभबाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में में कर्फ्यू लागू रहेगा। थाना जवाहर नगर में स्थित 443 बी इन्द्रा विहार, 337 ए तलवंडी, सी 293 तलवंडी और सी 9 तलवंडी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में कर्फ्यू लागू रहेगा।

थाना विज्ञान नगर में स्थित 3-घ-34 विज्ञान नगर और 3-क-75 विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में कर्फ्यू लागू रहेगा। थाना उद्योग नगर में स्थित कॅरियर टाउनशिप कॉलोनी थेकड़ा, प्लाट नं.-12 शिवसागर थेकड़ा, देवनारायण मंदिर के पास कंसुआ, सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास प्रेम नगर प्रथम और इन्द्रा गांधी नगर डीसीएम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में में कर्फ्यू लागू रहेगा।

थाना आरकेपुरम में स्थित 2/66 स्वामी विवेकानन्द नगर, वीएचई 229 विवेकानन्द नगर, 387 गणेश नगर, बी 1003 सुमंगल अपार्टमेंट मल्टी बिल्डिंग विवेकानन्द नगर, 1140 बी श्रीनाथपुरम और 842 ए आरकेपुरम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में में कर्फ्यू लागू रहेगा।