सेंसेक्स 15 अंक बढ़कर 38,040 के पार बंद

0
1048

मुंबई। दिनभर में गिरावट के बावजूद घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 15.12 अंकों की तेजी के साथ 38,040.57 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.90 पॉइंट के उछाल के साथ 11,214.05 पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में बीएसई ने 38,109.68 और निफ्टी 11,231.90 पॉइंट के स्तर तक पहुंचे। इस कारोबारी सप्ताह में घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

बीएसई में बैंकिंग सेक्टर का हाल

बैंकबदलाव
सिटी यूनियन बैंक1.47%
बंधन बैंक1.18%
फेडरल बैंक0.86%
आरबीएल बैंक0.63%
इंडसइंड बैंक0.53%
एसबीआई0.13%
एचडीएफसी बैंक-0.83%
आईसीआईसीआई बैंक-0.57%
कोटक बैंक-0.13%

एशियाई बाजारों में गिरावट का माहौल
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण आज एशियाई बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी 28 अंकों की गिरावट के साथ 11,185 अंकों पर, जापान का निक्केई 144.53 अंकों की गिरावट के साथ 22,273.62 अंकों पर, हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग 397.81 अंकों की गिरावट के साथ 24,532.77 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। चीन का संघाई कंपोजिट 36.22 अंकों की गिरावट के साथ 3350.24 अंकों पर कारोबार कर रहा है। यूरोप के अधिकांश बाजार भी गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। हालांकि, डाउ जोंस, नैस्डैक समेत प्रमुख अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।