OnePlus Nord चाइनीज फोन एक झटके में हुआ सोल्ड आउट

0
556

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Nord को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। OnePlus Nord को आज प्री-बुकिंग के लिए पहली बार उपलब्ध कराया गया था, जो बुकिंग के एक सेकेंड में सोल्ड आउट हो गया। Akis Evangelidis के ट्वीट करके इसका खुलासा किया। OnePlus के को-फाउंडर Carl Pei ने कहा कि हम जानते हैं कि किसी प्रोडक्ट की कीमत जानें बगैर उसकी बुकिंग करना ग्राहकों का कंपनी के प्रति विश्वास को दर्शाता है।

OnePlus Nord की अगली प्री-बुकिंग आगामी 8 जुलाई और 15 जुलाई को होगी। ग्राहक 1,900 रुपए में फोन की प्री-बुकिंग कर पाएंगे। हालांकि भारत में फोन की बुकिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। वहीं भारत में OnePlus Nord कितनी कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि कंपनी की तरफ से इतना जरूर दावा किया जा रहा है कि फोन को अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में पेश किया जाएगा। OnePlus को-फाउंडर और CEO Pete Lau ने कहा कि फोन को 500 डॉलर से कम यानी 38,000 रुपे में पेश किया जा सकता है।

OnePlus Nord के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Nord में 6.55 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक हैंडसेट में स्क्रीन पर एक पंच-होल कटआउट होगा। OnePlus Nord एक 5G पावर्ड स्मार्टफोन होगा। फोन में Snapdragon 765G चिपसेट मिलेगी, जो एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा।। फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में पेश किया जा सकता है।

फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा ऑफर किया जा सकता है। वहीं OnePlus Nord के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP का हो सकता है, जो 16MP के वाइड एंगल कैमरा के साथ ही 12MP के एक अन्य कैमरे के साथ आएगा। पावरबैकअप के लिए 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 30W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।