WhatsApp ने ग्लोबली पेश किया एनिमेटेड स्टीकर और QR कोड्स

0
650

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ऐप WhatsApp ने बुधवार को ग्लोबली एनिमेटेड स्टीकर, QR कोड को पेश किया है। वाट्सऐप के सभी अपडेट्स मोबाइल ऐप्स और वेब क्लाइंट के लिए होगा। कंपनी ने दावा किया है नए अपडेट से WhatsApp के 2 बिलियन ग्लोबली यूजर्स के लिए ग्रुप वीडियो कॉलिंग में करना आसान हो जाएगा।

बता दें कि मौजूदा वक्त में एनिमेटेड स्टीकर कम्यूनिकेशन का तेजी से बढ़ने वाला टूल बनकर उभरा है। WhatsApp पर रोजाना करोड़ों की संख्या में स्टीकर भेजे जाते हैं। फेसबुक ओन्ड प्लेटफॉर्म WhatsApp ने कहा कि हम नया एनिमेटेड स्टीकर पैक रोलआउट कर रहे हैं, जो ज्यादा फन-लविंग और खुद को एक्सप्रेस करने करने वाला है।

WhatsApp के नए QR Code की मदद से नए कॉन्टैक्ट को जोड़ने में आसानी होगी। मतलब जल्द अगर आप किसी से मिलते है, तो कॉन्टैक्ट एक्चेंज करने के लिए टाइप नहीं करना होगा। मतलब सीधे QR Code को स्कैन करके अपनी कॉन्टैक्ट में नए नाम को जोड़ा जा सकेगा। नया फीचर अगले हफ्ते तक WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन में रोलआउट हो जाएगा। वहीं ग्रुप वीडियो कॉल के लिए आसानी होगी। ग्रुप वीडियो कॉल के लिए यूजर्स को सिंगल एक बार टैप करना होगा और इसके बाद 8 या फिर इससे ज्यादा लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी।

मौजूदा वक्त में WhatsApp की वीडियो कॉलिंग में अधिकतम 8 लोगों को जोड़ा जा सकेगा। इसके साथ अगर यूजर्स पार्टिसिपेंट को सिंपल प्रेस करके वीडियो को फुल स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। KaiOS यूजर अब पॉप्युलर स्टेटस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे, जो 24 घंटे के भीतर डिसअपियर हो जाएगा। मतलब भारत के जियो Jio फोन यूजर्स को स्टेटस सपोर्ट मिलना शुरू हो जाएगा। कंपनी ने वेब और डेस्कटॉप फीचर के लिए डॉर्क मोड का भी विस्तार किया है। बता दें कि हाल ही में WhatsApp की मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया ऐप फेसबुक ने Avatars फीचर को पेश किया था, जो इन दिनों काफी फेमस हो रहा है।