MG Gloster SUV जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

0
626

नई दिल्ली। MG Gloster SUV भारतीय बाजार में MG Motor की बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है। इस प्रीमियम एसयूवी को फरवरी की शुरुआत में हुए ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। अब कंपनी ने Gloster SUV को अपनी वेबसाइट पर ऑफिशली टीज किया है, जिससे इसकी लॉन्चिंग नजदीक होने का संकेत मिलता है। हालांकि, एमजी मोटर ने ग्लॉस्टर की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है।

एमजी मोटर इंडिया की वेबसाइट पर ‘जल्द आ रही शानदार एमजी ग्लॉस्टर’ टैगलाइन के साथ ग्लॉस्टर एसयूवी की टीजर तस्वीर लिस्ट की गई है। ग्लॉस्टर भारतीय बाजार में एमजी की चौथी कार होगा। यह एमजी मोटर इंडिया के प्रॉडक्ट लाइनअप में सबसे टॉप पर रहेगी। इंडियन मार्केट में ग्लॉस्टर की टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्टूरस जी4 जैसी एसयूवी से होगी।

एमजी ग्लॉस्टर का लुक काफी बोल्ड है। इसमें बड़ी क्रोम-फिनिश ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स, फॉग लैम्प्स, सिल्वर फ्रंट स्किड प्लेट्स, 6-स्पोक अलॉय वील्ज, विंडो लाइन पर क्रोम स्ट्रिप, रूफ स्पॉइलर, ग्लॉसी ब्लैक रियर डिफ्यूजर और क्वॉड एग्जॉस्ट दिए गए हैं। साइज की बात करें, तो ग्लॉस्टर की लंबाई 5005mm, चौड़ाई 1932mm और ऊंचाई 1875mm है। एसयूवी का वीलबेस 2,950mm है।

इंटीरियर
एमजी की इस प्रीमियम एसयूवी में 12.3-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐम्बिएंट लाइटिंग, 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 8-इंच MID (मल्टी इन्फर्मेशन डिस्प्ले) जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है। इसकी फ्रंट सीट्स पर वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन जैसी खूबियां होंगी।

इंजन
एमजी ने भारतीय बाजार में आने वाली ग्लॉस्टर एसयूवी के मकैनिकल डीटेल अभी नहीं शेयर किए हैं। हालांकि, उम्मीद है कि इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। इंटरनैशनल मार्केट में यह एसयूवी 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं।