कोटा। फेडरेशन आफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म आफ राजस्थान के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा कि हाड़ोती राज्य के सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। यह पहला संभाग है जहां पर दो अभ्यारण ऐतिहासिक धरोहर चंबल नदी, गडरिया महादेव, चंबल रिवर फ्रंट, सिटी पार्क, बूंदी, बारां, झालावाड़ में पुरातत्व एवं ऐतिहासिक धरोहर किले आदि मौजूद है।
वे मंगलवार को कोटा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ हेरिटेज, टूरिज्म, म्यूजियोलॉजी और आर्कियोलॉजी द्वारा आयोजित प्रथम औद्योगिक-अकादमिक सम्मेलन-2025 को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन में हाड़ौती पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र साबित होगी।प्रचार प्रसार एवं मार्केटिंग के अभाव से हाड़ोती अभी तक पर्यटन के मानचित्र पर नहीं आ पाया है, जिसके लिए आने वाले समय में राज्य के अन्य विकसित पर्यटन क्षेत्रों से हाड़ोती को जोड़े जाने का पूरा प्रयास करेंगे।
उन्होंने होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी द्वारा पिछले 10 माह में हाड़ोती के पर्यटन विकास के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोटा में डोमेस्टिक टेबल मार्ट एवं राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल रोड शो जैसे आयोजन होते हैं तो हाड़ोती मे निश्चित रूप से पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा की मई माह में जयपुर में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल रोड शो का आयोजन हो रहा है, उसके बाद राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल रोड शो का आयोजन कोटा में भी करेंगे।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने सभी बाहर से आए पर्यटन विशेषज्ञों से आग्रह किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र से हाड़ोती को भी जोड़ें एवं हाड़ोती के पर्यटन स्थलों की मार्केटिंग अपने क्षेत्रों में भी करने का सहयोग करें। राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर जैसे पर्यटन आइटनरी में कोटा को भी शामिल करें जिससे पर्यटकों के ट्रैवलिंग प्लान में कोटा भी शामिल हो सके।
संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हम वर्तमान में पूरे राज्य में पयर्टन के क्षेत्र मे विकसित होकर चल रहे हैं। हाड़ोती में बेहतरीन पर्यटन की स्थलों की भरमार है। पूरी हाड़ोती में ऐतिहासिक पुरातत्व पर्यटन स्थल किले, नदियां, अभ्यारण, आधुनिक शैली के पर्यटन स्थलों की यहां भरमार है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों से कोटा की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने की जरूरत है जिसके लिए पर्यटन आने वाले समय में स्थाई अर्थव्यवस्था का सूत्र बनेगा ।
जय मीनेष आदिवासी विश्वविद्यालय के चेयरमैन आरडी मीणा ने कहा कि कई देशों की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर ही चल रही है। हाड़ोती पर्यटन के दृष्टिकोण से भरपूर है और संयुक्त प्रयास किए जाएं तो निश्चित ही हाड़ोती आने वाले दो वर्षों में पर्यटन के क्षेत्र में देश-विदेश में अपनी पहचान बना पाएगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अनुकृति शर्मा ने कहा कि कोटा में पर्यटन विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों के चलते इस आयोजन में पूरे देश भर से 40 से अधिक पर्यटक विशेषज्ञों की टीम ने अलग-अलग पैनलों के माध्यम से हाड़ोती में किस तरह से पर्यटन का चहुंमुखी विकास हो सके उसके बारे में विस्तृत मंथन किया।
सभी पैनलिस्टों का मानना था की हाड़ोती को पर्यटन नगरी बनने की सभी संभावनाएं हैं। अभी तक इस दिशा मे कोई प्रयास न होना यहां के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार ना होना पर्यटन स्थलों का पर्यटन मानचित्र मे नही आने से हाड़ोती पर्यटन में पिछड़ी हुई है। आज सभी क्षेत्रों में सामूहिक प्रयास हो तो हाड़ोती देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार होगी और यह राज्य के सबसे बेहतरीन पर्यटक स्थलों में से एक माना जाएगा। समारोह का उद्घाटन राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे द्वारा किया गया।
इन पैनलिस्टों ने किया मंथन
समारोह में CISR नई दिल्ली के साइंटिस्ट प्रोफेसर योगेश सुमन, जय मिनेष यूनिवर्सिटी कोटा के डॉक्टर के डी शर्मा, एलबीएस ग्रुप आफ एजुकेशन के अध्यक्ष कुलदीप माथुर, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष तरुण बंसल, टूरिज्म एंड कल्चर जयपुर की स्पेशलिस्ट तृप्ति पांडे, जामिया मिया इस्ललामिया यूनिवर्सिटी के सैयद वालिद खालिद, डीसीएम श्रीराम के अध्यक्ष CEO वी के जेटली, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर की असिस्टेंट प्रोफेसर आरती चोपड़ा, ड्रीम वेलफेयर यूनिवर्सिटी कोटा की नीलू चौहान, भारत विकास परिषद के सचिव किशन पाठक, अर्बन हेराल्ड के ऋषभ भार्गव, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोटा की अनीता सुखवाल, मेंबर इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंट जयपुर की चित्रांग शेखावत, कॉम्प्ट्रॉलर MLSU उदयपुर की पूनम मेहता, असिस्टेंट प्रोफेसर यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोटा के डॉक्टर आशीष, वाइस प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के डॉक्टर अरविंद, प्रिंसिपल ऑफ अनंता ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन सुरेश कुमार यादव, डिप्टी डायरेक्टर पर्यटन विभाग कोटा के विकास पांडे, चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर बारां के डॉ संजीव सक्सेना, डायरेक्ट मार्केटिंग राजस्थान टूर एंड ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड को संभावि लोढ़ा, डायरेक्टर टूर एंड ट्रैवल जयपुर के दिलीप चौहान, सुषमा आहूजा रिटायर्ड प्रिंसिपल जेडीबी कॉलेज सहित कई पैनलिस्टों ने हाड़ोती के पर्यटन विस्तार एवं विकास को लेकर अपने-अपने विचार रखें।