Samsung का नया 5G फोन 50MP के मेन कैमरे के साथ भारत में लॉन्च

0
25

नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) ने अपनी गैलेक्सी A सीरीज के नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए डिवाइस का नाम Samsung Galaxy A26 5G है। फोन 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी वेरिएंट में आता है।

128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 27,999 रुपये खर्च करने होंगे। लॉन्च ऑफर में फोन पर 2 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के लिए आपको HDFC या SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा।

फोन चार कलर ऑप्शन- ऑसम ब्लैक, ऑसम मिंट, ऑसम वाइट और ऑसम पीच में आता है। सेल के लिए यह फोन फ्लिपकार्ट के साथ सैमसंग इंडिया और ऑफलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध हो गया है। सैमसंग का नया फोन 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 5000mAh की बैटरी जैसे धांसू फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेजॉलूशन 6.7 इंच का फुल एचडी+ Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ दे रही है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Exynos 1380 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन को सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग का लेटेस्ट फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह फोन IP67 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। ओएस की बात करें, फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Samsung One UI 7 पर काम करता है। कंपनी इस फोन के ओएस को 6 अपग्रेड और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी।