कोटा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. एस. सान्याल की ओर से डॉक्टर्स डे के अवसर पर बुधवार को ऑप्थोमिक चेयर भेंट की गई। एमबीएस चिकित्सालय के कमरा नंबर 112 में बुधवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय सरदाना के द्वारा ओप्थोमिक चेयर यूनिट का उद्घाटन किया गया।
डॉ. सान्याल ने बताया कि अब एक ही टेबल पर सभी आंखों की जांच हो सकेगी। डाॅ. एस.सान्याल ने बताया कि इस यूनिट से मरीज व डॉक्टर्स का समय बचेगा। एक ही टेबल पर मरीज का विजन, ऑटो रिफ्लेक्शन, चश्मे के नंबर सभी आंखों से संबंधित सभी जांचें एक ही टेबल पर हो जाएगी।
इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ केवलकृष्ण डंग, एमबीएस चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोटा के डॉ. जसवंत सिंह, मेडिकल कॉलेज एवं एमबीएस चिकित्सालय कोटा में नेत्र रोग विभाग विभागाध्यक्ष डॉ जयश्री सिंह, डॉ. संजय जायसवाल, डॉ. सुधीर गुप्ता एवं एमबीएस नेत्र रोग विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ. अशोक मीणा, सहायक आचार्य डॉ. निजामुद्दीन, डॉ. भारती आहूजा, नेत्र रोग विभाग के सभी रेजिडेंट डॉक्टर एवं नर्सिंग कर्मी उपस्थित थे।
डाॅ. एमएल अग्रवाल को मिला लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड
इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से डाॅक्टर्स डे के अवसर पर डाॅ. एमएल अग्रवाल को डाॅ. एसके गोयल लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। आईएमए के अध्यक्ष डाॅ. एस सान्याल ने कहा कि डाॅ. एमएल अग्रवाल चिकित्सा के साथ ही समाजसेवा में भी अग्रणी रहे हैं। इससे पहले आरएसी ग्राउण्ड पर औषधीय पौधे भी रोपे गए। इस अवसर पर सचिव डाॅ. केके डंग, डाॅ. केके पारीक भी मौजूद रहे।