नई दिल्ली। Gold, Silver price today: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार (24 मार्च) को सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में सोने के भाव सुस्त पड़ गए। खबर लिखे जाने के समय सोने के वायदा भाव 87,750 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जबकि चांदी के भाव 98,150 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखने को मिल रही है।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 8 रुपये की तेजी के साथ 87,786 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 87,778 रुपये था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 38 रुपये की गिरावट के साथ 87,740 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 87,815 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 87,681 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले सप्ताह 89,796 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
चांदी ने दिखाई चमक
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 295 रुपये की तेजी के साथ 98,179 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 97,884 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 288 रुपये की तेजी के साथ 98,172 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 98,372 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 98,110 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इसी महीने 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
ग्लोबल बाजार में सोना-चांदी चमके
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 3,027.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,021.40 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 6.40 डॉलर की तेजी के साथ 3,027.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.54 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.48 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.21 डॉलर की तेजी के साथ 33.69 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।