रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में बुधवार को धनिया की आवक 5000 बोरी की रही। हल्की क्वालिटी के चालू व पुराने मालो में 50 रुपये क्विंटल की मंदी दिखाई दी। वही बादामी व ईगल मालो में बाजार शुरुआत में कमजोर आधे ऑक्शन के बाद समान तथा ऑक्शन के अंत मे थोड़े सुधार पर नजर आए। भाव इस प्रकार रहे –
धनिया बादामी 5100 से 5350 रुपये, ईगल 5450 से 5800 रुपये, स्कुटर 6000 से 6400 रुपये, चालू रंगदार 6600 से 8000 रुपये, बढ़िया रंगदार 8500 से 9500 रुपये, एक्स्ट्रा ग्रीन 10000 से 13000 रुपये, धनिया काला (ब्लेक) चालू 4000 से 4350 रुपये, बेस्ट (ब्लेक) 4450 से 4650 रुपये प्रति क्विंटल ।