नई दिल्ली। 5 जुलाई 2020 को आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) को स्थगित कर दिया गया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने कल 25 जून 2020 को जारी ऑफिशियल नोटिस को साझा करते हुए जानकारी दी।
परीक्षा को स्थगित किये जाने से सम्बन्धित नोटिस जारी करते हुए एचआरडी मंत्री ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 5 जुलाई 2020 को CBSE द्वारा आयोजित की जाने वाली CTET परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। स्थितियाँ अनुकूल होने पर परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा की जाएगी।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई द्वारा किया जाता है और इस वर्ष परीक्षा का 14वां संस्करण आयोजित किया जाना है। परीक्षा के लिए पूर्व निर्धारित तिथि से 10 दिन पूर्व सीबीएसई डायरेक्टर (सीटीईटी) एवं सचिव, सीबीएसई, अनुराग त्रिपाठी द्वारा 25 जून 2020 को जारी पब्लिक नोटिस को एचआरडी मंत्री ने साझा किया।
सीबीएसई सीटीईटी जुलाई 2020 स्थगित किये जाने से सम्बन्धित नोटिस के अनुसार परीक्षा के लिए अगली तिथि की घोषणा तब की जाएगी जब कोविड-19 के मद्देनजर स्थिति परीक्षा के आयोजन के अनुकूल हो जाएगी। यदि पूरे देश में महामारी की वर्तमान स्थिति देखें तो स्थिति फिलहाल नियंत्रित होती नहीं दिख रही है। ऐसे में इस वर्ष की सीटीईटी परीक्षा की संभावित तिथि जल्द निर्धारित नहीं हो होगी।
सीबीएसई ने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि वे सीटीईट जुलाई 2020 परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी आधिकारिक जानकारी के लिए परीक्षा के लिए बनायी गयी वेबसाइट, ctet.nic.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
सीटीईटी जुलाई 2020 परीक्षा के लिए नोटिस 24 जनवरी को जारी किया गया था और आवेदन की प्रक्रिया भी इसी दिन से शुरु हो गयी थी, जो कि 24 फरवरी तक चली थी। हालांकि, उम्मीदवारों के पास आवेदन शुल्क जमा करने का अवसर 27 फरवरी 2020 तक था।