नई दिल्ली। ओप्पो अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X8 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का यह फोन 1 इंच के प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा। चीन में यह डिवाइस एक हफ्ते से प्री-ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इस फोन के वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन को तो कन्फर्म कर दिया था, लेकिन इसके डिजाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। हालांकि, अब कंपनी ने अपनी प्री-ऑर्डर लिस्टिंग को अपडेट किया है, जिसमें इस अपकमिंग फोन के ऑफिशियल रेंडर्स सामने आ गए हैं।
फोन के फर्स्ट लुक को देख कर कहा जा सकता है कि यह काफी स्टाइलिश है। ओप्पो फाइंड X अल्ट्रा तीन शेड- स्टारी ब्लैक, मूनलाइट वाइट और मॉर्निंग लाइट में आएगा। अलर्ट स्लाइडर को रिप्लेस करके कंपनी फोन के लेफ्ट एज पर कंपनी ‘मैजिक क्यूब’ हार्डवेयर बटन देने वाली है। यह फोन फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 2K+ रेजॉलूशन के साथ 6.82 इंच का OLED पैनल दे सकती है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट ऑफर कर सकती है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे मिल सकते हैं।
कैमरा : इनमें 50 मेगापिक्सल के सोनी LYT-900 (1 इंच) OIS प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN6 ऑटोफोकस अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस, एक 50 मेगापिक्सल का LYT 700 3x पेरिस्कोप टेलिफोटो OIS कैमरा और एक 6x पेरिस्कोप जूम वाला OIS इनेबल्ड कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है।
बैटरी: ओप्पो का यह फोन 6100mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। खास बात है कि आपको इस फोन में 80 वॉट की मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग भी मिल सकती है। ओएस की बात करें, तो लीक रिपोर्ट के अनुसार यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में अल्ट्रा-सोनिक इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है। इसके अलावा यह फोन IP68/69 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आएगा। ओप्पो का यह फोन 10 अप्रैल को लॉन्च होगा।