शोभायात्रा के साथ निकली ईसर गणगौर की सवारी, अग्रवाल महिलाओं ने किया पूजन

0
55

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल जिला संगठन जिला कोटा की ओर से सनातन धर्म मंदिर दादाबाड़ी में सामूहिक गणगौर उद्यापन किया गया। गाजे बाजे के साथ ईसर और गणगौर की भव्य सवारी निकाली गई। जिसे विधायक संदीप शर्मा तथा भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने पूजन कर रवाना किया।

इस दौरान शोभायात्रा में सोलह शृंगार से सजी महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। शोभायात्रा में बग्घियों में ईसर गणगौर और शिव पार्वती के स्वरूप की सजीव झांकियां चल रहीं थीं। तीन फीट के लकड़ी से निर्मित ईसर गणगौर के स्वरुप बस्सी से कलाकारों द्वारा तैयार कराकर मंगाए गए थे।

साथ ही, कच्छी घोड़ी नृत्य और गैर नृत्य करती महिलाएं भी शामिल थीं। भंवर म्हाने पूजन दियो गणगौर.. सरीखी मधुर स्वर लहरियां बिखेरते बैंड वादक दल हर किसी को झूमने पर मजबूर कर रहे थे। शोभायात्रा में सर्वसमाज की महिलाएं भी शामिल हुईं।

कार्यक्रम के दौरान गणगौर महारानी, गणगौर क्वीन, बणी ठणी गणगौर समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। महिला अध्यक्ष गायत्री मित्तल व महामंत्री रीना मित्तल ने बताया कि प्रतियोगिताओं में संतोष गर्ग को गणगौर महारानी, मीना गोयल को गणगौर क्वीन तथा डोली को बणी ठणी गणगौर चुना गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजली गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर विजेताओं समेत सभी गौरणियों को उपहार भेंट किए गए।

इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश मित्तल, युवा अध्यक्ष मुकेश जैन, जिला महामंत्री राजेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र गर्ग, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, युवा उपाध्यक्ष रनीश गोयल, नेहा छामुनिया, उर्मिला मित्तल, स्वाति गोयल, पवन अग्रवाल, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल, श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल, प्रमोद गर्ग, रामविलास जैन, मनीष जैन, संदीप चांदीवाला, हुकुम मंगल, जीण माता परिवार के जितेंद्र गोयल, रवि अग्रवाल, वेद प्रकाश गोयल, नेमीचंद विजय समेत कईं लोग मौजूद रहे।

मोमियां पंचायत महिला मंडल ने मनाया गणगौर महोत्सव
अग्रवाल वैष्णव मोमियां पंचायत महिला मंडल द्वारा रविवार को अग्रसेन सभागार तलवंडी में गणगौर उत्सव मनाया गया। संस्था की अध्यक्ष शिखा मित्तल व सचिव सुनीता गोयल ने बताया कि सभी महिलाएं पारम्परिक वेश भूषा में सज धज कर आई थी। कुछ महिलाएं ईसर गणगौर के रूप में आई। इस दौरान महिलाओं ने उद्यापन व सामूहिक पूजन किया। ईसर गणगौर बनीं महिलाओं ने गीत गाते हुए ईसर पार्वती की पूजा की। महिलाएं जलेरी लाई, घूमर नृत्य किया और गणगौर के दोहे बोले। संरक्षिका सावित्री गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर सुषमा मित्तल, सुनीता गर्ग, मधु मित्तल, कविता गर्ग, कुसुम गुप्ता, रिन्कू गुप्ता, रश्मि गोयल, रेणु गोयल, ममता बंसल, माया अग्रवाल, इंद्रा गोयल, मंजू मित्तल, रुची गुप्ता, संगीता गुप्ता, प्रीती अग्रवाल, मीना मित्तल, रानी गर्ग, प्रमिला गर्ग, मनोरमा अग्रवाल, रचना गुप्ता सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।