नई दिल्ली। Stock market holiday: वैसे तो सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग होती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। दरअसल सोमवार 31 मार्च 2025 को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। यह चालू वित्त वर्ष की आखिरी तारीख भी है।
बता दें कि ईद-उल-फितर की वजह से सोमवार को बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी। एनएसई और बीएसई दोनों के हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार ईद-उल-फितर के अवसर पर भारत में शेयर बाजार 31 मार्च को बंद रहेंगे। शेयर बाजार के अलावा, मुद्रा डेरिवेटिव सेग्मेंट भी सोमवार को बंद रहेगा।
अप्रैल में कब-कब बंद रहेगा बाजार
महावीर जयंती के मौके पर 10 अप्रैल को बाजार बंद रहेगा। इसके अलावा बाबा साहेब अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को बाजार में कारोबार नहीं होगा। वहीं, 18 अप्रैल को भी गुड फ्राइडे की वजह से बाजार बंद रहने वाला है। इसी तरह, महाराष्ट्र डे पर एक मई को, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाजार बंद रहने वाला है। इसके अलावा गणेश चतुर्थी के मौके पर 27 अगस्त, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर, 21 अक्टूबर को दीवाली पर बाजार बंद रहेगा। 22 अक्टूबर, 5 नवंबर और 25 दिसंबर को भी बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी।