कोटा। Summer Special Train: रेलवे द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में अतिरिक्त यात्री भार को ध्यान मे रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु पुणे-सांगानेर (जयपुर)-पुणे स्पेशल रेल सेवा (12 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोटा सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 01433, पुणे-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक स्पेशल 9 अप्रैल से 25 जून तक (12 ट्रिप) पुणे से प्रत्येक बुधवार को 09.45 बजे रवाना होकर कोटा रात 02.05 बजे आगमन कर गुरूवार को 05.40 बजे सांगानेर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01434, सांगानेर (जयपुर)-पुणे साप्ताहिक स्पेशल 10 अप्रैल से 26 जून तक (12 ट्रिप) सांगानेर से प्रत्येक गुरूवार को 11.35 बजे रवाना होकर कोटा 15.00 बजे आगमन कर शुक्रवार को 09.30 बजे पुणे पहुंचेगी।
कोच पोजीशन: इस गाडी में 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 कोच होगें।
गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सांगानेर से पुणे के मध्य सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वड़ोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, बलसाड़, पालघर, वापी, वसई रोड़, कल्याण, करजत एवं लोनावाला स्टेशनों पर रूकेगी।