महंगाई से राहत; रसोई गैस सिलेंडर ₹41 हुआ सस्ता, जानिए नई कीमत

0
5

नई दिल्ली। LPG New Price : तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹41 की कटौती की है। यह नई दर मंगलवार से लागू हो गई है। इसके बाद दिल्ली में इस सिलेंडर की खुदरा कीमत अब ₹1,762 हो गई है। इससे पहले 1 फरवरी को भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत ₹7 घटाई गई थी।

हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों और अन्य बाजार कारकों को ध्यान में रखते हुए हर महीने एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती हैं।

पिछले साल दिसंबर में 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर की कीमत ₹62 बढ़ाई गई थी। ऐसे उतार-चढ़ाव से रेस्तरां, होटल और छोटे कारोबारी प्रभावित होते हैं, जो रोजाना एलपीजी का इस्तेमाल करते हैं।

यह कटौती ऐसे समय में की गई है जब वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों को लेकर अस्थिरता बनी हुई है। कीमतों में यह मामूली राहत छोटे कारोबारियों के लिए कुछ राहत जरूर लेकर आई है। राज्यों में एलपीजी की कीमतें टैक्स और ट्रांसपोर्ट लागत के हिसाब से अलग-अलग होती हैं।

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में नए रेट लागू
देश के बड़े शहरों में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। इंडेन (Indian Oil की सब्सिडियरी) के मुताबिक, अप्रैल की शुरुआत से नई दरें लागू हो गई हैं।

मार्च में हुआ था इज़ाफा
गौरतलब है कि फरवरी में ₹7 की कटौती के बाद मार्च में सरकार ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹6 बढ़ा दी थी। तब इंडेन ने बताया था कि 19 किलो वाला सिलेंडर ₹1,797 से बढ़कर ₹1,803 का हो गया है।

घरेलू गैस के दाम नहीं बदले
इस बार केवल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया है। घरेलू रसोई गैस की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं। इससे होटल और रेस्टोरेंट को राहत मिलेगी, जबकि आम परिवारों की रसोई पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।