कोटा। ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब का नव संवत्सर एवं होली मिलन समारोह 12 अप्रैल को पुरुषार्थ भवन गोबरिया बावड़ी चौराहा पर सुबह 10:00 बजे आयोजित किया जाएगा। ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील माथुर की अध्यक्षता में तैयारी बैठक का आयोजन 80 फीट रोड पर किया गया, जिसमें संरक्षक मंडल एवं कार्यकारिणी ने होली मिलन समारोह की तैयारियों पर चर्चा की।
सुनील माथुर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष एवं ओम बिरला होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर करेंगे, विशिष्ट अतिथि विधायक संदीप शर्मा एवं विधायक कल्पना देवी होंगी। माथुर ने कहा कि इस अवसर पर शहर के प्रबुद्ध जनों एवं सहयोगकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम में ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही शहर के प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब के महासचिव अनिल भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है, इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्रकारों की समस्या एवं विभिन्न विषयों को लेकर एक ज्ञापन भी दिया जाएगा।
लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है। अनिल भारद्वाज ने कहा कि ग्रेटर कोटा प्रेस क्लब पत्रकारों की समस्याओं के समाधान को लेकर निरंतर प्रयासरत है। इस संदर्भ में लोकसभा अध्यक्ष से दिल्ली में भी मुलाकात की जा चुकी है।
बैठक में संरक्षक केएल जैन, प्रद्युमन शर्मा, श्याम रोहिडा, धीरज गुप्ता, पवन आहूजा, सुबोध जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा, उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा, संयुक्त सचिव चंद्र प्रकाश शर्मा, कार्यालय मंत्री हंसपाल यादव, कार्यकारिणी सदस्य भंवर एस चारण, हिमांशु मित्तल, दिनेश कश्यप, मनीष गौतम, लेखराज शर्मा, संजय वर्मा भी उपस्थित रहे।