Stock Market: नए वित्त वर्ष के प्रथम दिन निवेशकों को 3.43 लाख करोड़ का नुकसान

0
12

सेंसेक्स 1391 अंक गिरकर 76,024 पर; निफ्टी 23,200 से नीचे बंद

नई दिल्ली। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार में नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन आज भारी गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 1391 अंक यानी 1.8% की गिरावट के साथ 76,024 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 354 अंक यानी 1.5 अंक नीचे 23,165 अंक पर आ गया।

इस गिरावट से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.43 लाख करोड़ रुपये गिरकर 409.44 लाख करोड़ रुपये रह गया। डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से आने वाले टैरिफ (टैक्स) को लेकर बाजार में चिंता है।

दिन के कारोबार के दौरान एक समय पर सेंसेक्स सूचकांक 1,502.74 अंक या 1.94 प्रतिशत गिरकर 75,912.18 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 351.15 (1.49%) अंक लुढ़ककर 23,168.20 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में यह एक महीने के दौरान एक दिन में दर्ज की गई सबसे बड़ी गिरावट थी।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, टेक महिंद्रा और एनटीपीसी सबसे ज्यादा गिरावट में रहे। लाभ में रहने वालों में इंडसइंड बैंक में 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई, जबकि जोमैटो में मामूली बढ़त रही।

टैरिफ घोषणा से पहले बाजार में भारी बिकवाली
जानकारों के अनुसार कल होने वाली अमेरिकी पारस्परिक टैरिफ घोषणा से पहले वैश्विक अस्थिरता के बीच, बाजार में भारी बिकवाली दिखी। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “अमेरिकी बाजार में अनिश्चितता के कारण आईटी क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ। इसके अलावे महाराष्ट्र सरकार की ओर से रेडी रेकनर दरों में वृद्धि के बाद रियल एस्टेट शेयरों में भी गिरावट आई।”