नई दिल्ली। फोन निर्माता कंपनी Realme ने भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme X3 और Realme X3 SuperZoom को लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोन में कई खास फीचर्स की सुविधा उपलब्ध है। Realme X3 कंपनी द्वारा दिसंबर 2019 में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन Realme X2 का ही अपग्रेडेड वर्जन है और नए स्मार्टफोन में कंपनी ने कई अपग्रेड फीचर्स की इस्तेमाल किया है। Realme X3 में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया हैं।
Realme X3 को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 24,999 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन आर्कटिक व्हाइट और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फोन की सेल 30 जून को दोपहर 12 शुरू होगी और यूजर्स इसे Flipkart व Realme.com के जरिए खरीद सकते हैं।
Realme X2 के 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये, 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये और 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है। यह फोन पर्ल व्हाइट, पर्ल ग्रीन और पर्ल ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
Realme X3 vs Realme X2: डिस्प्ले और प्रोसेसर
Realme X3 में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है। फोन में पंच होल डिजाइन का उपयोग किया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 855+ चिपसेट पर काम करता है और इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 640 जीपीयू मौजूद है।
वहीं Realme X2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1080 x 2340 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ आता है और इसे Qualcomm Snapdragon 730G चिपसेट पर पेश किया गया है।
कैमरा और बैटरी:Realme X3 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12MP का टेलिफोटो लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 16MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का सेकेंडरी सेंसर उपलब्ध है। फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W Dart फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
जबकि Realme X2 में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें भी यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा मिलेगा। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेकेंडरी सेंसर, एक पोट्रेट शूटर और एक मैक्रो लेंस मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 30W VOOC फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है।