20वें दिन भी बढे दाम, कोटा में पेट्रोल 86 रुपये प्रति लीटर के पार

0
987

कोटा। कोटा में पेट्रोल 86 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल, दोनों की कीमत 80 रुपये के पार चली गई। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कल कच्चे तेल की कीमतों में मामूली तेजी थी। आज लगातार 20वां दिन है, जबकि डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई। इस दिन जहां डीजल 17 पैसे महंगा हुआ वहीं पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे का इजाफा हुआ है। पिछले 20 दिनों में डीजल की कीमत में 10.79 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जबकि पेट्रोल भी 8.87 रुपये महंगा हुआ है।

लगातार 20वें दिन डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी
शुक्रवार, 26 जून को भी सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी किए। कोटा में पेट्रोल 23 पैसे बढ़ाकर 86.8 रुपये प्रति लीटर और डीजल 17 पैसे महंगा होकर 80.56 रुपये प्रति लीटर हो गया। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 21 पैसे बढ़ कर 80.13 रुपये पर चली गई। इससे पहले 28 अक्टूबर 2018 को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 80.05 रुपये प्रति लीटर था जबकि उस समय कच्चे तेल का दाम 81 डॉलर प्रति बैरल के आसपास था। अभी यह इससे आधा पर है। डीजल भी 17 पैसे छलांग लगाते हुए 80.19 रुपये पर चला गया। यहां कल ही डीजल की कीमत 80.02 रुपये पर पहुंची थी। दिल्ली देश का पहला राज्य है, जहां पेट्रोल से महंगा डीजल है।

पेट्रोल और डीजल के दाम…

शहर का नामपेट्रोल/रुपये लीटरडीजल/रुपये लीटर
दिल्ली80.1380.19
मुंबई86.9178.51
चेन्नई80.3777.44
कोलकाता81.8275.34
कोटा86.880.56

20 दिनों में 10.79 रुपये महंगा हो गया डीजल
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यूं तो पिछले 20 दिनों में से अधिकतर दिन क्रूड आयल की कीमतों में नरमी का ही रुख रहा, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अभी इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत 42 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है। लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उस हिसाब से कमी नहीं हुई है। इसी का असर है कि पिछले 20 दिनों में डीजल की कीमत में 10.79 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इतने दिनों में पेट्रोल का दाम भी 8.87 रुपये प्रति लीटर चढ़ गया।

आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं