Mercedes की 2 शानदार कारें लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
1357

नई दिल्ली। Mercedes-Benz ने भारतीय बाजार में बुधवार (27 मई) को दो नई कारें Mercedes-AMG C 63 Coupe और 2020 Mercedes-AMG GT R लॉन्च कीं। AMG C63 Coupe की कीमत 1.33 करोड़ और नई AMG GT R की कीमत 2.48 करोड़ रुपये है। ये दोनों कूप कारें भारतीय बाजार में C-क्लास और GT लाइन-अप की टॉप रेंज और हाई परफॉर्मेंस मॉडल हैं।

मर्सेडीज-बेंज सी 63 कूप में पैनअमेरिकाना ग्रिल, रिवाइज्ड एलईडी हेडलैम्प और पीछे की तरफ क्वॉड एग्जॉस्ट व डिफ्यूजर दिए गए हैं। कार में 18-इंच के अलॉय वील्ज मिलते हैं। इंटीरियर की बात करें, तो इसमें 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेंटर कंसोल के टॉप पर टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है।

सी 63 कूप में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 469 bhp की पावर और 650 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 9-स्पीड आटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कार में 6 ड्राइविंग मोड मिलते हैं, जिनमें स्लिपरी, कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट प्लस, रेस और इंडिविडुअल शामिल हैं।

नई मर्सेडीज-AMG GT R
अपडेटेड AMG GT R में नई एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स दी गई हैं। इसमें भी नए डिजाइन का एग्जॉस्ट और रियर डिफ्यूजर है। कैबिन की बात करें, तो यह कार नए स्टीयरिंग वील, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है।

Mercedes-AMG GT R में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जो 577 bhp की पावर और 700 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है कि AMG GT R कार 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 318 किलोमीटर प्रति घंटा है।