कोटा में जेके लोन अस्पताल की नर्स समेत नौ कोरोना पॉजिटिव

0
553

कोटा। शहर में सोमवार को नौ नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इनको मिलाकर अब तक 259 मरीज पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीँ दस मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है। उधर, जिला प्रशासन ने अनंतपुरा और भीमगंज मंडी थाना इलाके में खेड़ली फाटक क्षेत्र को कर्फ्यू मुक्त घोषित कर दिया है।

चिकित्सा विभाग अनुसार सोमवार शाम को 6 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। इनमें से दो महिलाएं और तीन पुरुष मरीज हैं, जो जेपी कॉलोनी गली नंबर दो के निवासी हैं।। वहीं जेके लोन अस्पताल से भी एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। गौरतलब है कि सुबह ही तीन मरीज पॉजिटिव पाए गए थे।

अनंतपुरा, शिवपुरा व खेड़ली फाटक क्षेत्र में हटाया कर्फ्यू
अनंतपुरा क्षेत्र व थाना भीमगंजमंडी क्षेत्र के खेड़ली फाटक एवं दादाबाड़ी शिवपुरा क्षेत्र से क्षेत्र में स्थिति सामान्य होने व रेंडम सेंपलिंग में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला मजिस्टेट ने आदेश जारी कर यहां से कर्फ्यू को हटा दिया है।