एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने तीन मई तक बढ़ाई वैलिडिटी

0
859

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का एलान किया है। लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद ग्राहकों की मदद के लिए टेलीकॉम कंपनियां भी आगे आईं हैं। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने उन मोबाइल यूजर्स की वैधता तीन मई तक बढ़ाने का एलान किया है जिनकी वैधता इसी महीने खत्म हो रही थी।

बता दें कि पहले लॉकडाउन में भी टेलीकॉम कंपनियों अपने मोबाइल यूजर्स की वैधता को 17 अप्रैल तक बढ़ाने का एलान किया है। वैधता बढ़ाने का मतलब है कि जिन प्री-पेड ग्राहकों की वैलिडिटी खत्म हो गई है या खत्म होने वाली है उन्हें लॉकडाउन में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी और तीन मई तक उनकी इनकमिंग चालू रहेगी। हालांकि जियो ने वैधता बढ़ाने के बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है।

बता दें कि इससे पहले टेलीकॉम कंपनियों ने एटीएम और मिस्डकॉल से मोबाइल रिचार्ज करने की सुविधा दी है। इसके अलावा ये कंपनियां उनलोगों को भी 4-6 फीसदी का कमीशन दे रही हैं जो दूसरे का रिचार्ज कर रहे हैं।