कोटा की भामाशाह मंडी आज से खुलेगी, सिर्फ गेहूं की नीलामी होगी

0
1578

कोटा। किसानों की समस्या को देखते हुए जिला कलक्टर ओम प्रकाश कसेरा ने लॉक डाउन के बीच भामाशाहमंडी को आज से सशर्त खोलने के आदेश जारी किए हैं। मंडी में सिर्फ गेहूं की खरीद फरोख्त चालू की जाएगी। केवल 600 ट्रेक्टर ट्रॉली को ही एक दिन में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही सोशल डिसटेंसिंग की शत-प्रतिशत पालना करनी होगी। पुलिस और जिला प्रशासन की निगरानी में मंडी का संचालन किया जाएगा। इस संबंध में किसानों के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए है।

कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि कलक्टर के आदेश के बाद की कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसके बारे में व्यापारियों को संचालन के नियमों की जानकारी दी गई मंडी में सोमवार से एक व्यापारी के यहां केवल दो ट्रॉली गेहूं आएगा। एक फर्म पर एक व्यापारी व एक मुनीम ही मंडी में आएगा। मंडी में मौजूद हम्माल ही काम करेंगे। महिला श्रमिकों को मंडी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

आढ़तिया दो किसानों का पास जारी करेगा
उन्होंने बताया कि कलेक्टर के आदेश के मुताबिक एक आढ़तिया दो किसानों का पास जारी कर सकेगा। किसान अपने साथ एक आदमी ला सकेगा, वही गेहूं के ढेर की सौरण करवाएंगा। मंडी गेट पर हर आदमी को सेनेटाइज किया जाएगा। नीलामी यार्ड में सेनेटाइज के लिए स्प्रे, साबुन, पानी का बंदोबस्त करना होगा।

बिना मास्क मंडी में प्रवेश पर रोक
बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गेहूं के ढेर के बीच 6-6 फीट की दूरी रखी जाएगी। लाडपुरा तहसीलदार समन्वयक का काम करेंगे। पुलिस जवान कृषि विपणन बोर्ड के कार्यालय में तैनात रहेंगे।