नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस वजह से टीवी शोज़ की शूटिंग बंद है। शूटिंग बंद होने के बाद चैनल्स पुराने शोज़ को वापस से प्रसारित कर रहे हैं। इस बीच रामानंद सागर की ‘रामायण’ को भी वापस से दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया है। यह शो जबरदस्त टीआरपी रैटिंग्स बटोर रहा है। वहीं, अब ट्विटर पर इसके लीड एक्टर अरुण गोविल ने एंट्री मारी है।
हालांकि, अरुण गोविल के नाम से एक साथ कई अकाउंट बन गए हैं, जिन्हें पहचानना मुश्किल हो गया है। एक समय रामायण में काम करने वाले टीवी एक्टर्स की इतना क्रेज था कि उन्हें पूजा जाता था। अभी भी उनके लिए ट्विटर पर वैसा ही क्रेज दिख रहा है। शनिवार को @TheArunGovil अकाउंट से एक ट्वीट आया।
इसमें लिखा गया, ‘आखिरकार मैंने ट्विटर ज्वॉइन कर ही लिया। जय श्री राम।’ ट्वीट को अब तक 62 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वहीं, इस अकाउंट के 36 हजार से अधिक फॉलोवर हैं।
इसके अलावा एक और ट्विटर अकाउंट अपने आपको अरुण गोविल होने का दावा कर रहा है। यह अकाउंट भी शनिवार को एक्टिव हुआ है। इसमें भी वैसा ही बायो लिखा गया है, जैसा कि पहले वाले में है। हालांकि, इस अकाउंट से तीन घंटे पहले एक ट्वीट किया गया, जिसमें बताया गया कि मेरी पुरानी आईडी @arungovil12 अब एक्टिव नहीं है। बाकी का पता नहीं, बस मेरे नाम पर कोई गलत पोस्ट न करें।
आपको बता दें कि @arungovil12 नाम का अकाउंट साल 2011 से एक्टिव है। इस अकाउंट से आखिरी ट्वीट नवंबर,2019 में किया गया था। हालांकि, किसी भी अकाउंट पर ब्लू टिक नहीं है। वहीं, अगर फेसबुक की बात करें, तो अरुण गोविल के नाम से ऑफ़िशियल अकाउंट है। जिसके कई पोस्ट @RealArunGovil से मिलते-जुलते हैं।
असली कौन?
इन तीनों अकाउंट के अलावा भी कई और अकांउट एक जैसे नाम और पहचान के साथ एक्टिव हैं। इसमें ख़ास बात यह है कि लगभग सभी अकाउंट शनिवार और रविवार के बीच में एक्टिव हुए हैं। अब फैंस के सामने बड़ा सवाल है कि असली अरुण गोविल कौन है?