कोटा । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में Jee Mains 2020 के आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर छह मार्च के बजाय अब 12 मार्च तक कर दिया है। जेईई मेंस ऑनलाइन परीक्षा पांच, सात, नौ और 11 अप्रैल को होगी। रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
जेईई मेंस जनवरी और जेईई मेंस अप्रैल के एनटीए के आधार पर रैंक लिस्ट जारी होगी। वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र जेईई एडवांस की परीक्षा में बैठ सकते हैं। बता दें कि देश के 23 आइआइटी, 31 एनआइटी, 23 ट्रिपल आइटी समेत जीएफटीआइ पर प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 12 मार्च तक किया जा सकता है।
जेईई एडवांस्ड का ऑनलाइन आवेदन एक मई से
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक मई 2020 को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। वहीं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया छह मई को शाम पांच तक चलेगी। शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख सात मई शाम पांच बजे तक रहेगी।
वहीं जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन तीन चरण में पूरा होगा। पहले चरण में बेसिक रजिस्ट्रेशन होगा, दूसरे चरण में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे, और तीसरे चरण में फीस का भुगतान होगा। विद्यार्थी 12 से 17 मई के बीच एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।