कोटा।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा प्रवास के दौरान सड़कों पर दौड़ रहे अनफिट वाहनों और हादसे में सामने आ रही खामियों को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा, पूरे मामले की जांच संभागीय आयुक्त करेंगे। सात दिन में जांच पूरी की जाएगी। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह तय किया जाएगा कि ऐसे हादसे फिर ना हों, उसके लिए क्या सुधार किया जा सकता है। कोटा आरटीओ की ओर से अवैध फिटनेस सेन्टर से वाहन के फिटनेस का सत्यापन क्यों कराया? इस सवाल पर उन्होंने कहा, यह भी इस जांच में स्पष्ट हो जाएगा।