नई दिल्ली। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स 152.88 अंकों की गिरावट के साथ 41,170.12 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 45.05 अंकों की गिरावट के साथ 12,080.85 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स में 428.62 अंकों और निफ्टी में 137.80 अंकों की तेजी रही थी।
एशियन पेंट्स सेंसेक्स का टॉप लूजर
सेंसेक्स में एशियन पेंट्स में सर्वाधिक 2.30 फीसदी गिरावट रही। हिंदुस्तान यूनीलिवर, टीसीएस, नेस्ले, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी एक फीसदी से अधिक लुढ़के। एचडीएफसी बैंक 0.72 फीसदी, एचडीएफसी 0.63 फीसदी और इन्फोसिस 0.50 फीसदी लुढ़के। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक 3.57 फीसदी तेजी रही। टाटा स्टील और भारतीय स्टेट बैंक दो फीसदी से अधिक उछले।
ऊर्जा शेयरों में सर्वाधिक बिक्री
बीएसई के ऊर्जा सेक्टर में सर्वाधिक 0.95 फीसदी गिरावट रही। दूसरी ओर धातु सेक्टर में सर्वाधिक 0.90 फीसदी तेजी रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.40 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.51 फीसदी तेजी रही।
इन कारणों से गिरा बाजार
कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस प्रकोप के नकारात्मक की चिंता से बाजार पर दबाव बना रहा। कोरोना वायरस के कारण चीन में अब तक 2,118 लोगों की मौत हो चुकी है। कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी कारण भी बाजार में गिरावट का रुझान बना। प्रमुख कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड दोपहर के बाद 0.14 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 59.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।