चाइल्ड आर्टिस्ट सचिन अब हॉलीवुड में आएंगे नजर

0
1318
वरिष्ठ पत्रकार दिनेश माहेश्वरी के साथ सचिन।

दिनेश माहेश्वरी, कोटा। डांस इंडिया डांस विनर जयपुर के रहने वाले 13 साल के चाइल्ड आर्टिस्ट सचिन चौधरी अब हॉलीवुड मूवी में दिखाई देंगे। वे हॉलीवुड की फिल्म ‘ए गेम ऑफ टू हाफ’ में एक गरीब बच्चे की भूमिका में नजर आएंगे। बता दें 4-5 साल की उम्र से एक्टिंग और डांस की दुनिया में कदम रखने वाले आर्मी मैन के बेटे सचिन का बैग ग्राउंड एक्टिंग से नहीं था। उन्होंने जयपुर में एक डांस रियलिटी शो के लिए ऑडिशन दिए और फिर एक्टिंग की दुनिया में आ गए। वे अब तक 2 वेब सीरीज, 4 मूवी और 5 ऐड फिल्म कर चुके हैं।

बाला से मिली बड़ी पहचान
सचिन ने पिछले दिनों में आई मूवी ‘बाला’ में उन्होंने आयुष्मान खुराना के बचपन का किरदार निभाया था। वहीं से उन्हें पहचान मिली। हालाकि इससे पहले उन्होंने कई सीरीयल, मूवी और ऐड फिल्म की थी। जयपुर आने पर उन्होंने बताया, जयपुर में डीआईडी के ऑडिशन दिए थे। जिसके टॉप 5 में पहुंचा। इसके बाद शाहरुख खान और सलमान की मूवी प्रमोशन के लिए डांस आदि जैसे काम किए।

जिसके बाद मुंबई से जयपुर लौट आया और कुछ स्टेज शो किए। इसके बाद अटकन-चटकन मूवी मिली, जिसकी शूटिंग मध्य प्रदेश में चल रही थी। उसी दौरान बाला मूवी के लिए ऑडिशन का कॉल आया। बाला में छोटे बाला का रोल किया था।

राजस्थानी मूवी तावड़ो द सन लाइट की
उन्होंने बताया, ऐसा नहीं है कि राजस्थानी मूवी नहीं की है। स्थानीय मूवी तावड़ो द सन लाइट की थी। साथ ही पिछले दिनों हॉलीवुड मूवी ए गेम ऑफ टू हाफ की है, जिसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। मूवी में एक गरीब बच्चे की भूमिका में हूं, जो फुटबॉल का दीवाना है। मूवी की शूटिंग हैदराबाद रामोजी फिल्म सिटी में हुई है। इस मूवी के लिए सुनील शेट्ठी के प्रोडक्शन हाउस में ऑडिशन दिए थे। साथ ही एक मूवी पगलेट की है, जिसमें आशुतोष राणा के साथ काम किया है। मूवी में अचिंत नाम के लड़के की भूमिका में हूं, जो कॉमेडी केरेक्टर है। इसके साथ ही सेक्रेड गेम्स-2 वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी के बचपन का रोल निभाया था। वहीं बोम्बई बेगम वेब सीरीज कर रहा हूं, जिसमें वैभव का करेक्टर है।