कभी मैं कैमरे के सामने जाने में भी काफी शर्माती थी: दिशा पाटनी

0
1241

मुंबई। ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी को इस समय बॉलिवुड की सबसे ग्लैमरस ऐक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है। दिशा जितनी ग्लैमरस हैं उतनी ही टैलंटेड भी हैं। उनका स्क्रीन प्रजेंस कमाल का होता है। आजकल दिशा अपनी आने वाली फिल्म ‘मलंग’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में दिशा का लुक काफी पसंद किया जा रहा है और इसके ट्रेलर को भी फैन्स ने काफी पसंद किया है।

हाल में दिशा ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि वह पहले बेहद शर्मीली लड़की हुआ करती थीं। उन्होंने कहा, ‘अच्छी स्क्रिप्ट मिलने में समय लगता है। मैं एक ऐसी लड़की थी जिसने कभी ऐक्टर बनने के बारे में सोचा भी नहीं था, मैं कैमरे के सामने जाने में काफी शर्माती थी। यहां तक कि मैं कोई तस्वीर तक नहीं खिंचवाती थी कि मैं बेहद शर्मीली थी। किसी तरह मैं बॉलिवुड आ गई और अब मैं यहा हूं।’

बता दें कि इस समय ‘मलंग’ के अलावा दिशा की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। 7 फरवरी को ‘मलंग’ के रिलीज होने के बाद दिशा एक बार फिर सलमान खान के साथ ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा एकता कपूर की फिल्म ‘KTina’में भी दिखाई देंगी।