विदेशी संकेतों से लगातार तीसरे दिन सोना महंगा, चांदी में भी तेजी

0
914

नई दिल्ली/कोटाविदेशों में सप्ताहांत पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी तथा स्थानीय जेवराती मांग में मजबूती से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को 320 रुपए चमककर 41,770 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। स्थानीय बाजार में लगातार तीसरे दिन सोने-चांदी के दाम बढ़े हैं। चांदी भी 840 रुपए की बड़ी बढ़त के साथ 48,300 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। यह दोनों कीमती धातुओं का 08 जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को वहां सोना हाजिर 10.70 डॉलर चमककर 1,571.35 डॉलर प्रति औंस हो गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.90 डॉलर की बढ़त में 1,571.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि यूरोप में नोवेल कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि होने से निवेशकों का विश्वास पूंजी बाजार में कमजोर हुआ है और उन्होंने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया है। इससे सोने के दाम में तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी सप्ताहांत पर 0.02 डॉलर की बढ़त के साथ 18.08 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

स्थानीय बाजार में सोना लगातार तीसरे दिन मजबूत हुआ। सोना स्टैंडर्ड 320 रुपए चमककर 41,770 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,800 रुपए पर स्थिर रही।

चांदी की औद्योगिक मांग आने से यह भी दो सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। चांदी हाजिर 840 रुपए की छलांग लगाकर 48,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 784 रुपए चमककर 46,935 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपए और 980 रुपए प्रति इकाई पर टिके रहे।

कोटा सर्राफा
चांदी 47000 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 40800 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 47589 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 41000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 47822 रुपये प्रति तोला। (टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )