अपने स्मार्टफोन में WhatsApp फिंगरप्रिंट लॉक कैसे करें एक्टिवेट, जानिए

0
684

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे पॉप्युलर इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर के करीब 1.5 अरब यूजर्स करते हैं। वॉट्सऐप यूजर्स की प्रीवेसी का भी खास ध्यान रखता है। यही वजह है कि इसमें एंड-टु-एंड इनक्रिप्शन और टू-स्टेप वेरिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। पिछले दिनों कंपनी ने एक और सिक्यॉरिटी फीचर fingerprint lock भी शुरू कर दिया है।

इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फिंगरप्रिंट से वॉट्सऐप को अनलॉक कर सकते हैं। हालांकि यह यूजर की इच्छा पर निर्भर करता है कि वह इस फीचर को ऑन करना चाहता है या नहीं। वॉट्सऐप फिंगरप्रिंट लॉक ऐंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए दिया गया है। आज हम आपको बता रहे हैं कि इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करें-Android स्मार्टफोन में ऐसे यूज करें WhatsApp fingerprint lock

एंड्रॉयड फोन पर
स्टेप 1: अपने फोन में वॉट्सऐप खोलें
स्टेप 2: सेटिंग्स में जाने के लिए तीन डॉट्स मेनू पर टैप करें
स्टेप 3: Account पर जाएं उसके बाद Privacy पर जाएं
स्टेप 4: फीचर को ऑन कर लें
स्टेप 5: एक्टिवेट करने के लिए आपको अपना फिंगरप्रिंट वेरिफाई करना होगा

iOS स्मार्टफोन में ऐसे यूज करें WhatsApp fingerprint lock
स्टेप 1: अपने फोन में वॉट्सऐप खोलें
स्टेप 2: सेटिंग्स में जाएं। Account पर जाएं उसके बाद Privacy पर जाएं
स्टेप 4: नीचे की तरफ दिए गए Screen Lock पर टैप करें और फीचर ऑन कर लें
स्टेप 5: एक्टिवेट करने के लिए आपको अपना फिंगरप्रिंट वेरिफाई करना होगा