नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी ऑनर ने भारत में अपनी X-सीरीज का नया स्मार्टफोन Honor 9X लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पॉप-अप सेल्फी कैमरा है। यह सबसे सस्ता पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन है। भारत में इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। बता दें कि X-सीरीज भारत में ऑनर की सबसे पॉप्युलर सीरीज है।
Honor 9X की कीमत और ऑफर
स्मार्टफोन दो वेरियंट 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट में आता है। फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। यह 19 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ICICI और Kotak Mahindra बैंक के कार्ड धारकों को 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। सेल के पहले दिन फोन के 4जीबी वेरियंट पर 1 हजार रुपये की छूट भी दी जाएगी।
Honor 9X के स्पेसिफिकेशंस
इसमें 6.59 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने फोन के डिजाइन पर खास काम किया है। इसमें ड्यूल 3D कर्व्ड बैक पैनल, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन दो कलर विकल्प- सफायर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में आता है। फोन में ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 710F प्रोसेसर मिलता है।
यह ऑनर की X-सीरीज का पहला फोन है जिसमें 48 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल सेंसर मिलता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलता है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है। कंपनी ने स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी है।