कोटा। लायंस क्लब कोटा सेंट्रल एवं पश्चिमांचल महिला संगठन की छह दिवसीय वियतनाम की सद्भावना यात्रा ‘मुस्कान’ सानंद संपन्न हुई। लायंस क्लब कोटा सेंट्रल की अध्यक्ष मधु ललित बाहेती ने बताया कि इस फैलोशिप टूर में 13 वर्ष से 75 वर्ष तक के बच्चे, युवा और सीनियर सिटीजंस शामिल थे। 17 मार्च से 22 मार्च की इस यात्रा में कोटा, भवानी मंडी, इंदौर, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता से दंपत्ति शामिल हुए।
टूर संयोजक राजकुमार गुप्ता और आशा माहेश्वरी ने बताया कि दो संगठन की इस सम्मिलित यात्रा में वियतनाम के हो चि मिन, दनांग, हनोई शहरों के दर्शनीय स्थलों की सैर की। हुई यान ओल्ड सिटी, सुजान टेंपल, होचीमिन म्यूजियम, माना हिल की रोपवे यात्रा, सन फ्लावर सिटी, मेकोंग डेल्टा, बैंबू एंड रूबी फैक्ट्री, स्काई वॉक, साइक्लो टूर, हॉलिंग बे, टेंपल ऑफ फादर ऑफ फिलॉस्फी कन्फ्यूशियस, क्रूज, केव्स आदि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासतों को देखा।
इस फैलोशिप यात्रा में विशेष रूप से एलेन डायरेक्टर गोविंद माहेश्वरी, लायंस के पूर्व गवर्नर विशाल महेश्वरी, जोन चेयरमैन भवानीमंडी से केके राठी, दिल्ली से उपाध्यक्ष उत्तरांचल मंजू गोपाल मानधना, कोलकाता से पूर्व अध्यक्ष शोभा भगवान सादानी, पूर्वी राजस्थान अध्यक्ष मंजू गोविंद भराडिया सहित 64 लोग शामिल थे