हाड़ोती को पर्यटन, औद्योगिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में विकसित करने की जरूरत: माहेश्वरी

0
111

अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 60 से अधिक प्रतिभाओं को नवाजा’

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन एवं अर्बन हेराल्ड के संयुक्त तत्वावधान में रविवार की रात को माहेश्वरी रिर्सोर्ट पर हाड़ोती के पर्यटन औद्योगिक शैक्षणिक एवं मेडिकल हब के रूप में विकसित करने के लिए इन क्षेत्रों के विशेषज्ञों का एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर होली स्नेह मिलन और सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया।

सभी वक्ताओं ने समारोह को संबोधित करते हुए हाड़ोती की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के लिए इन सेक्टरों में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया जिससे हाडोती का चहुंमुखी विकास हो सके एवं यहां रोजगार के नए साधन उपलब्ध हो सके।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में निरंतर सामूहिक प्रयास किया जा रहे हैं। उसके परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं, लेकिन हाड़ोती में पर्यटन की दिशा में गति प्रदान करने के लिए पर्यटन स्थलों का प्रचार- प्रसार और निरंतर इस तरह के आयोजन, फिल्मों की शूटिंग सेलिब्रिटियों को कोटा लाकर यहां के पर्यटन स्थलों की फोटोग्राफी ट्यूर ऑपरेटरों को बुला कर यहां के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार करने और देश में होने वाले ट्रैवल मार्ट में भागीदारी निभाने के साथ-साथ एक बड़ा डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट भी कोटा में आयोजित किया जाना होगा।

साथ ही यहां के पर्यटन स्थलों को विकसित करना होगा। नए होटल, रिसोर्ट, ट्रांसपोर्टेशन, धार्मिक पर्यटन, विलेज टूरिज्म एवं नाइट टूरिज्म को भी विकसित करना होगा। रिवर फ्रंट जैसे प्रोजेक्ट में खाली पड़ी दुकानों का आवंटन या मनोरंजन के साधन भी विकसित किए जाने चाहिएं। साथ ही यहां पर नाइट टूरिज्म की तर्ज पर रात 2:00 बजे तक इसे खोला जाना चाहिए, जिससे बाहर के पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय निवासी भी इसका आनंद उठा सके।

दी एस एस आई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल ने कहा कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन कोटा में पर्यटन को लेकर किया जा रहे हर आयोजन में अपना पूर्ण सहयोग और भागीदारी निभा रही है।हर हाल में हाड़ोती को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है. जहां भी पर्यटन स्थल विकसित हुए हैं, वहां की अर्थव्यवस्था एवं रोजगार स्थाई रूप से मजबूती लिए हुए हैं।

उन्होंने राजस्थान और केंद्र सरकार द्वारा औद्योगिक एवं पर्यटन क्षेत्र में दी गई छूटों की जानकारी देते हुए कहा कि हाड़ोती क्षेत्र में पर्यटन के निवेश के लिए बाहर से कई निवेशकों एवं होटल समूह के बड़े ग्रुपों द्वारा निवेश का मानस बनाया जा रहा है।

वर्तमान में कोटा में होटल व्यवसाय क्षेत्र में बड़े-बड़े स्तर पर विस्तार का कार्य चल रहा है। पर्यटन के विकास के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होती है, जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को संपूर्ण सुविधा उपलब्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोटा भारत माला हाईवे से जुड़ रहा है। शीघ्र ही यहां पर हवाई सेवा की भी शुरुआत हो रही है, जिससे यहां के औद्योगिक क्षेत्र में के साथ साथ राज्य में औद्योगिक क्षेत्र में भारी निवेश होगा। इसके लिए आने वाले समय में कोटा औद्योगिक निवेश के लिए कोटा सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र होगा।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला ने कहा कि जिला प्रशासन ने इस बार जनसहभागिता से कोटा महोत्सव का आयोजन करने का मानस बनाया। व्यापारियों, उद्यमियों और पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं होटल फेडरेशन द्वारा पूरी जनसहभागिता के साथ यह सफल आयोजन हुआ।

उन्होंने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ, दी एस एस आई एसोसिएशन, होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन, कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन, जिला प्रशासन, कोटा विकास प्राधिकरण और पर्यटन विभाग द्वारा की गई कड़ी मेहनत ने इस आयोजन को अभूतपूर्व सफलता प्रदान की, जिसकी गूंज पूरे देश में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चंबल पर आयोजित चंबल महाआरती के आयोजन की सराहना की।

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि विदशो से आने वाले पर्यटक जो राजस्थान में आ रहे हैं, इसका सबसे बड़ा कारण है कि पूरे देश का 75% हेयर स्टेट डेस्टिनेशन प्रोपर्टी राजस्थान में है। हाड़ोती में भी हेरीटेज प्रॉपर्टी की भरमार है, लेकिन हाडोती में पर्यटन नहीं आ रहे हैं। यहां के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार करना होगा, तभी हाड़ोती में पर्यटन बढ़ेगा। समरोह में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा कोटा में कोटा महोत्सव एवं पिछले वर्ष कोटा में पर्यटन विकास के लिए अभूतपूर्व सहयोग देने के लिए विभिन्न संस्थाओं एवं विभूतियों को शील्ड साफा और दुपट्टा पहनाकर कर सम्मानित किया गया ।

मनारा चोपड़ा ने कोटा को बताया बेहतरीन सुन्दर शहर
कार्यक्रम संयोजक रिषभ भार्गव ने बताया कि फिल्म अभिनेत्री मनारा चोपड़ा समारोह की मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। जिन्होने कोटा को बेहतरीन सुन्दर शहर बताते हुए कोटा में शूटिंग करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने इस अवसर पर फिल्मी गीत भी गाए एवं महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। उन्होंने कहा की कोटा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रचार प्रसार की आवश्यकता है।

60 से अधिक प्रतिभाओं को नवाजा
उन्होंने कोटा कचोरी की भी तारीफ की इस अवसर पर फिल्म अभिनेत्री मनारा चोपड़ा ने पर्यटन औद्योगिक शैक्षणिक मेडिकल क्षेत्र में हाडोती में उत्कर्ष सेवाएं देने वाली करीब 60 से अधिक प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि समारोह को कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, कोटा नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन अनिल सिंघल, आइ एम ए जयपुर के सचिव दीपक गुप्ता, पर्यटन विभाग के उप निदेशक विकास पांडे ने भी सम्बोधित किया।

कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भाटिया, डॉक्टर विजय सरदाना, स्टार्ट अप कोस्तुभ भट्टाचार्य, रीको के सीनियर रीजनल मैनेजर एमके शर्मा, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता मंचासीन थे।

समारोह में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन बूंदी व झालावाड़ इकाई के पदाधिकारी, दी एस एस आई एसोसिएशन के पदाधिकारी एव कोटा व्यापार महासंघ की सदस्य संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित कई गणमान्य नागरिक, व्यापारी एवं उद्यमी उपस्थित थे ।