कोटा । कोटा व्यापार महासंघ के कार्यकारणी चुनाव कार्यक्रम के तहत आज नामांकन के दौरान विभिन्न पदों पर 54 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र विजय एडवोकेट एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव विजय एवं धर्मेन्द्र विजय ने बताया कि चुनाव कार्यालय पुरूषार्थ भवन पर भारी उत्साह के साथ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये।
अध्यक्ष पद के लिए केवल क्रान्ति जैन ने, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सत्यभान सिंह ने एवं महासचिव पद पर अशोक माहेश्वरी ने नामांकन भरा। इसी प्रकार उपाध्यक्ष के 5 पदों के लिए 12 उम्मीदवारों जिनमें नन्दकिशोर शर्मा, अनिल मूंदड़ा, देवेन्द्र कुमार जैन, मनीष बंसल, काका हरविन्दर सिंह, अनिमेष जैन, राजेन्द्र जैन, देवेन्द्र कुमार जैन, मनोहर गोटेवाला, अनिल मूंदड़ा एवं सुरेन्द्र गोयल विचित्र ने नामांकन दाखिल किया।
सचिव के5 पदों के लिए 13 उम्मीदवारों जिनमें अनिल मूंदड़ा, आबिद कागजी, मोहम्मद ईलियास अंसारी, देवेन्द्र कुमार जैन, हरिश प्रजापति, मनीष बंसल, यश मालवीया, मुकेश भटनागर, राजेन्द्र कुमार जैन, विजय कुमार गोयल, हाजी शाहीद मोहम्मद, अनिल नन्दवाना एवं रमेश आहुजा ने नामांकन दाखिल किया।
कोषाध्यक्ष के एक पद के लिये 3 उम्मीदवारों जिनमें मनीष बंसल, राजेन्द्र कुमार जैन, एवं अनिल मूंदड़ा ने नामांकन दाखिल किया। कार्यकारणी के 17 पदों के लिये 23 उम्मीदवारों जिनमें सुनील खरबन्दा, मूलचन्द गुप्ता, रूपनारायण श्रृंगी, भगवान दास मित्तल, हाजी षाहीद मोहम्मद, मोहम्मद ईलियास अंसारी, देवेन्द्र कुमार जैन, हरिश प्रजापति, मनीष बंसल, पप्पू गोयल, राजेन्द्र चांवला, मुुकेष भटनागर, अनिल मुुंदड़ा, यश मालवीया, घीसा सिंह चौहान, त्रिलोक चन्द जैन, ज्ञान चन्द जैन, महेन्द्र काकरियाॅ, राजीव मित्तल, प्रदीप दाधिच, राजेन्द्र जैन, राजेन्द्र सिंह एवं विजय कुमार गोयल ने नामांकन दाखिल किया।